IAS UPSC Success Story: दोस्तों आज के इस खबर में हम ऐसे आईएएस के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने 12 वी वर्ग में फेल होने के बाद भी अपनी हिम्मत हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत आईपीएस सर्विस भी बने लेकिन उन्होंने आईएएस बनने के लिए आईपीएस सर्विस की नौकरी भी छोड़ कर खुद से मेहनत करते हुए यूपीएससी के तीसरे प्रयास में राघव मीणा (Raghav meena) ने 343 वी रैंक लाकर कलेक्टर बनने जा रहे हैं.
IAS Success Story: आईएस राघव मीणा (IAS Raghav meena) ने बताया कि हमारे पिता कोटा में मुख्य बालक शिक्षा अधिकारी शहर है और हमारी माता गृहिणी है एवं भाई गाजियाबाद में भारतीय मानक ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर है आईएएस राघव मीणा (IAS Raghav meena) ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि मैं साल 2017 में भोपाल से इलेक्ट्रिक में बीटेक भी किया था और उसके बाद में साल 2018 में दिल्ली में जाकर यूपीएससी की तैयारी किए और यूपीएससी की परीक्षा में लगातार असफल होने के बावजूद भी हम अपनी हिम्मत नहीं हारी और यूपीएससी की परीक्षा के तीसरे प्रयास में सफलता पाकर आईएएस बनने के लिए बिल्कुल तैयार हो गई हुं.
IAS Success Story: आईएएस राघव मीणा (IAS Raghav meena) का जन्म राजस्थान राज्य के कोटा जिले के झटवा कस्बा स्थित मुगेना गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम रामचरण मीणा है उन्होंने आईएएस बनने के लिए कई सारे सरकारी जॉब छोड़कर एवं एक बार आईपीएस सर्विस की भी नौकरी छोड़कर साल 2021 में यूपीएससी के रिजल्ट में 343 वी रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. एवं इस साल वह आईएएस अफसर बनकर अपना सपना को भी पूरा कर लिया .