IAS success story: दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम में. हर वर्ष बहुत सारे विद्यार्थी भाग लेते है. और इस एग्जाम के लिए बहुत मेहनत करते हैं. हालांकि कुछ विद्यार्थी ही इस एग्जाम में पास कर पाते हैं. और कुछ ऐसे विद्यार्थी भी होते हैं. जो कड़ी मेहनत कर आसानी से एग्जाम में सफल हो जाते हैं.ऐसे ही कुछ कहानी है.
IAS success story: आईएएस अफसर अंकिता चौधरी(Ankita Chaudhary)की. अंकिता हरियाणा की रोहतक के निवासी थे. जिन्होंने एक छोटे से गांव से उभरकर आईएएस बन गई. अंकिता यूपीएससी की परीक्षा में फेल भी हुई लेकिन उन्होंने अपना लक्ष्य को नहीं छोड़ा.और दूसरे ही प्रयत्न में 14.वी रैंक लाई थी.
IAS success story: अंकिता जब तक ग्रेजुएशन पूरी नहीं की तब तक यूपीएससी की एग्जाम नहीं दी. और मास्टर की डिग्री मिलने के बाद बहुत जोर शोर से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. यूपीएससी की तैयारी करते समय ही अंकिता(Ankita Chaudhary)की मां का एक भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया.जिसमें उनकी मां की मृत्यु हो गई. जब यह बात अंकिता को पता चला. तो वह बहुत रोई और अंदर से असहाय महसूस करने लगी.
IAS success story: फिर उनके पिता ने उनको हिम्मत और सहारा दिया. जिससे अंकिता(Ankita Chaudhary)धीरे-धीरे इस घटना को भूल गई. और फिर से अंकिता अपने एग्जाम की तैयारी में लग गई. अंकिता ने वर्ष 2017 में प्रथम बार एग्जाम दिए. जिसमें वह असफल हो गई थी. फिर भी उन्होंने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया. फिर अंकिता ने वर्ष 2018 में दूसरी बार यूपीएससी एग्जाम दी. दूसरी बार अंकिता(Ankita Chaudhary)की तैयारी इतनी अच्छी थी. कि उन्होंने ऑल इंडिया में 14.वी रैंक प्राप्त की. और आईएएस अफसर बन गई. और उन्होंने अपना सपना को पूरा किया..