IAS success story: मित्रों यूपीएससी की एग्जाम को सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक माना गया हैं. पर आप इस एग्जाम को अच्छा से तैयारी करेंगे. तो आप आसानी से पास कर सकते हैं.और कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं. जो कठिन परिश्रम करके आसानी से निकल जाते हैं. ऐसे ही कुछ लेख् है .आईएएस अफसर सृष्टि( Srushti jayant Deshmukh) जयंत देशमुख की.
IAS success story: जिन्होंने पहले ही बार में यूपीएससी के एग्जाम में सफल होकर आईएएस अफसर बन गई. सृष्टि( Srushti jayant Deshmukh) भोपाल की रहने वाली है. सृष्टि जयंत देशमुख को पढ़ाई से बहुत लगाव थी . और वह पढ़ने में भी बहुत अच्छी थी. उन्होंने बताया की यूपीएससी की पढ़ाई के लिए उस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. और उन्होंने यह भी सोच लिया था.
IAS success story: कि मुझे एक ही बार में यूपीएससी निकालना है. और उन्होंने यह कर दिखाया. सृष्टि( Srushti jayant Deshmukh) ने एक ही बार में यूपीएससी के एग्जाम क्लियर कर ली. सृष्टी ने बताया कि उन्हें अखबार रोज पढ़ना पड़ता जिसमें वह जरूरी बातें पढ़ती और सोशल स्टडी का भी उपयोग करती. जिससे उन्हें तैयारी करने में बहुत मदद मिलती थी.
IAS success story: सृष्टि( Srushti jayant Deshmukh) इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में थी. तभी उन्होंने सोच लिया था. कि इंजीनियर बन कर इतनी आसानी से जिंदगी नहीं व्यतीत कर सकती.उनका मन कोई बड़ा अफसर बनने का था. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी में खुद को लगा दी. उन्होंने जब तक इंजीनियरिंग पूरा की तब तक उनका यूपीएससी की एग्जाम का रिजल्ट आ गया. और उन्होंने पहले ही बार में सफलता हासिल की.
IAS success story: सृष्टि( Srushti jayant Deshmukh) के घरवाले भी उनकी हमेशा से मदद करते आ रहे थे. जिसके कारण सृष्टि को कोई दिक्कत नहीं होती थी. और उन्होंने अपना एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छे से की. वर्ष 2018 की यूपीएससी के एग्जाम में ऑल इंडिया में 5.वी रैंक हासिल की थी.