IAS success story:दोस्तों आज के समय में आईएएस ऑफिसर बनना साधारण बात नहीं है. बहुत सारे लोग सपने देखते हैं. लेकिन कुछ लोग ही आगे निकल पाते हैं. जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं. आईएएस अवनीश कुमार शरण(Awanish Sharan) की.जिन्होंने दसवीं में बहुत कम अंक प्राप्त किया था. उसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत कर आईएएस अधिकारी बनने का स्वप्न देखा. और तैयारी करना शुरू किया .12वीं में उनका रिजल्ट 65.प्रतिशत था. और ग्रेजुएशन में 60.7 प्रतिशत के साथ पास किया था
UPSC success story:अवनीश ने यूपीएससी की तैयारी करते समय बहुत सारे कष्टों का सामना किया. उसने बताया कि उनके लाइफ बहुत ही कठिन से गुजरा. पहले के जमाने में अंधेरा होने के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रहा था.अवनीश(Awanish Sharan) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. उनके घर अंधेरा होने के कारण उनको पढ़ाई करने में बहुत तकलीफ होती थी.अवनीश लालटेन की रोशनी जलाकर पढाई करते थे. लेकिन अवनीश को इन सब बातो का जरा भी दुःख नही था..
UPSC success story:और कड़ी मेहनत और लगन से वो आईएएस बनने में कामयाब रहे. यूपीएससी में 77%.रैंक लाई और अपने खानदान का नाम उज्जवल किया था. उन्होंने अपना काम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मानित किए गए थे. अवनीश(Awanish Sharan) के पास एक बेटी भी है उनका नाम वेदिका है. वह अपनी बेटी का एडमिशन गांव के सरकारी विद्यालय में कराए. और गर्व महसूस किया..