IAS UPSC Success Story: आईएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat ) का जन्म 24 सितंबर 1977 को उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था. आईएएस दीपक रावत ने अपनी शादी शादी साल 2021 में विजेता सिंह (Vijeta Singh) से किए थे. जो कि न्यायिक सेवाओं में अधिकारी है एवं वह दिल्ली में पटियाला हाउस अदालत में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रह चुकी है.अब इन दोनों को दो बच्चे भी है एक बेटा है जिसका नाम दिव्यांश है और एक बेटी भी है जिसकी नाम दिरिशा है.
IAS Success Story: दोस्तों आईएएस दीपक रावत बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थे. लेकिन उसको पढाई के जगह कुरा -कचरा चुनने की भी आदत थी.आईएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat ) ने अपनी शुरआत की पढ़ाई उतराखंड के मसूरी से ही पूरी की.और उसके बाद वह दिल्ली जाकर दिल्ली के हंसराज कॉलेज से अपने स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद वह यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और दो बार यूपीएससी के परीक्षा में असफल होने के बावजूद भी अपनी हिममत हार नहीं मानी और तीसरे बार में सफलता हासिल कर लिए.
IAS Success Story: दोस्तों सफलता एक ऐसे द्वार है जो केवल कठिन परिश्रम करने से ही प्राप्त होता है. दोस्तों आज के इस न्यूज़ में हम एक ऐसे ही उतराखंड के मसूरी के आईएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat ) के बारे में बताने जा रहे है. जिन्होंने अपनी करी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा के तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस ऑफिसर बन गए है.इन्होने अपनी इस सफलता का श्रय अपने माता पिता सहित अपने परिवार को दिया.