IAS Om prakash gupta
IAS Om prakash gupta

IAS Success Story: दोस्तों आज की इस खबर में हम बिहार के राजधानी पटना जिले के सुनारु गांव के आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता (IAS Om prakash gupta) के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने अपने गांव में ट्यूशन पढ़ाकर इकट्ठे किए गए पैसों से युपीएससी की तैयारी किए और युपीएससी की परीक्षा के पहले ही प्रयास में 339 वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनकर अपने गांव के फतुहा प्रखंड में UPSC कंप्लीट करने वाले पहले छात्र बन गए हैं.

IAS UPSC Success Story: आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता (IAS Om prakash gupta) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की पढ़ाई फतुहा के सरकारी स्कूल से ही पूरी की और 12वीं तक की पढ़ाई एसकेएमवी से पूरी करने के बाद उन्होंने पटना से आईटीआई भी कंप्लीट कर ली तब जाकर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया एवं उन्होंने बीएससी की पढ़ाई के लिए बिहार, राजस्थान, दिल्ली व अन्य सभी जगह रहकर युपीएससी की पढ़ाई किए लेकिन उन्होंने सभी जगह ट्यूशन पढ़ाकर उसी पैसों से अपनी तैयारी की थी और अपने यूपीएससी की परीक्षा के पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अपने सपने को भी साकार कर लिया.

IAS Success Story: आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता (IAS Om prakash gupta) का जन्म पटना जिले के फतुहा प्रखंड के सुनारू गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम विंदेश्वरी प्रकाश (Vindeshwari Prakash) था. जो कि अपने गांव में एक छोटे से किराना दुकान चलाते थे. और उनकी माता का नाम सुरवंती देवी (Survanti Devi) थी. उन्होंने अपनी परिवार की खराब आर्थिक स्थिति होने की वजह से खूब मेहनत से पढ़ाई पूरी करके के युपीएससी के परीक्षा में सफलता पाकर अपने माता-पिता सहित पूरे गांव का नाम रोशन कर दिए. अभी वह वर्तमान में झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...