IAS Success Story : दोस्तों आज की इस खबर में हम देश के ऐसे महान आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS officer Avneesh Sharan) के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने दसवीं कक्षा की परीक्षा में सिर्फ थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. एवं उन्होंने 12वीं वर्ग मे मात्र 65% अंक ही प्राप्त किया था.
और वहीं उन्होंने ग्रेजुएशन में भी मात्र 60% अंक आने थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम CDS और CPS में भी फेल हो चुके हैं. इन्होंने इतना कुछ होने के बाद भी अपनी हिम्मत न हारकर यूपीएससी की भी तैयारी कीए. और उन्होंने साल 2009 के यूपीएससी की परीक्षा के दूसरे प्रयास में ही 77 वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गए.
IAS UPSC Success Story : दोस्तो आईएएस अवनीश शरण (IAS officer Avneesh Sharan) बचपन की पढ़ाई में काफी कमजोर थे. लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी को दूर करते रहे और साल 2009 के युपीएससी के परीक्षा के दूसरे ही प्रयास में ऑल इंडिया में 77 वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गए. दोस्तों आपको हम बता दें कि आईएएस या आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा में सफल होना होता है. लेकिन इन्होंने दसवीं की परीक्षा में थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. फिर भी उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पास होकर आज इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
IAS Success Story : आईएएस अवनीश शरण (IAS officer Avneesh Sharan) का जन्म 20 जनवरी 1981 को बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) शहर में हुआ था. इनके परिवार बहुत ही गरीब परिवार से थे. बचपन में इनके घर में लाइट नहीं था. तो उन्होंने लालटेन जला कर पढ़ाई कर आज देश के आईएएस अधिकारी बन गए. आईएएस अवनीश शरण ने अपना इतना बड़ा सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.