दोस्तों दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से यात्रा करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण समाचार सामने आया है. बता दे कि एयरपोर्ट पर यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए एयर ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी. जो तीनों टर्मिनलों के बीच यात्रा को और भी सरल बनाएगी. आपको बता दे कि यह ट्रेन एयरोसिटी और कार्गो सिटी तक भी जाएगी. जिससे एयरोसिटी और कार्गो के बीच की यात्रा और बेहतर होगा. तो आइये जानते है इस एयर ट्रेन के बारे में…

जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए Dial दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने टेंडर जारी कर दिया है. और इस योजना को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. आपको बता दे कि IGI एयरपोर्ट पर वर्तमान में टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 एक ही परिसर में स्थित हैं. जबकि टर्मिनल-1 कुछ दूरी पर है. ऐसे में यात्रियों को टर्मिनल-1 से अन्य टर्मिनलों तक पहुंचने के लिए DTC बसों का इंतजार करना पड़ता है.

हालांकि एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे यह आवश्यक हो गया है कि टर्मिनलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी हो इसी देखते हुए Dial ने एयर ट्रेन सेवा की योजना बनाई है. साथ ही आपको बता दे कि एयर ट्रेन का संचालन चार प्रमुख स्थानों पर होगा. टर्मिनल-1, टर्मिनल-2, टर्मिनल-3, एयरोसिटी और कार्गो सिटी यह ट्रेन कुल 7.7 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

यह एयर ट्रेन देश की पहली एयर ट्रेन सेवा होगी. जो IGI एयरपोर्ट पर लागू की जाएगी. Dial ने इस परियोजना के लिए टेंडर निकाला है. और मंत्रालय को भी इस बारे में अवगत कराया गया है. सूत्रों के अनुसार अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में इस टेंडर को किसी कंपनी को सौंपा जा सकता है. हालांकि अभी तक प्रोजेक्ट की लागत तय नहीं की गई है. यह कंपनियों के आवेदन आने के बाद ही तय किया जाएगा.