Delhi NCR Weather Report : लगता है दिल्ली एनसीआर पर इंद्र देव प्रसन्न होने वाले है. क्योकि IMD ने दिल्ली , नॉएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में लगातार बारिश होने के आसार बताये है. IMD के अनुसार कल से अगले तीन से चार दिन तक पुरे दिल्ली समेत एनसीआर में धुल भरी आंधी के साथ तेज बारिश की संभवना जाता दी गई है. कुछ इलाकों में मुसलाधार बारिश हो सकती है.
वर्तमान में तो दिल्ली में उमस के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 46 डिग्री को छूने वाला है. बीते एक हफ्ते से लगातार दिन भर धुप खिली रहते है. जिससे तापमान लगातार ऊपर जा रहा है. यह एक चिलचिलाती चुभन वाली गर्मी है. इससे तो बारिश के बाद ही रहात मिलने की उम्मीद है. आसमान में बादलों का आना जाना शुरू हो चूका है. कल के बाद काले बादल के गर्जन के साथ बारिश शुरू हो सकती है.
बता दी की भारत के कई राज्य में प्री मानसून शुरू हो चूका है. जिसके कारण कई राज्यों में बीते दिन भारी बारिश हुई है. उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी तक बना हुआ है. दिल्ली में कल रात से मौसम में सुधार की उम्मीद है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार अगले 48 घंटे में दिल्ली में धुल भरी आंधी के साथ बारिश की पूरी सम्भावना है..
शुरुआत तेज हवा से होगी, फिर काले बादल आयेंगे फिर झमाझम बारिश होगी. आइये जानते है दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों के तापमान और बारिश संभावना के बारे में :
शहर | अधिकतम तापमान |
---|---|
दिल्ली | 45°C |
गुरुग्राम | 44°C |
नोएडा | 44°C |
फरीदाबाद | 45°C |
गाजियाबाद | 44°C |
ग्रेटर नोएडा | 43°C |