दोस्तों आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को होने जा रहा है इस बार आईपीएल 2023 की शुरुआती के कुछ मैच में यह 10 खतरनाक खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे क्योंकि यह सभी खिलाड़ी अपने देश में कुछ मैच खेलने के कारण आईपीएल 2023 के शुरुआती की कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे.

330842 ipl

आपको बता दे की इस समय एक तरफ जहा आईपीएल शुरू होंने वाला है तो दूसरी तरफ कई देशो की टीम आईपीएल के कुछ मुकाबलों में शामिल नही हो सकती है. जिसमे सबसे नाम न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम की आयगी. बता दे की इन दोनों देशों की खिलाड़ी इस समय वनडे सीरीज खेल रहें है. जिसके कारण इन देशो के खिलाड़ी आईपीएल के कुछ मैचों में नही खेल पाएंगे. साथ ही इस समय बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच भी मैच होने के जिसके कारण इन देशो के खिलाड़ी भी आईपीएल के कुछ मैचों में शामिल नही हो पाएँगे. इसके आलावा साऊथ अफिरका, नीदरलैंड के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल मैच के कारण आईपीएल के कुछ मैच मिस कर देंगे.

image 79

आईपीएल 2023 कि होने वाले मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब का यह खतरनाक बालर कगिसो रबाडा अपने देश में कुछ मैच के कारण किंग्स इलेवन पंजाब में 3 अप्रैल को टीम में शामिल होंगे इनकी खतरनाक बॉलिंग से सभी टीम की बैट्समैन कांप उठते हैं एवं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का यह खतरनाक बैट्समैन क्विंटन डी कॉक लखनऊ सुपर जायंट्स में इस बार आईपीएल 2023 में 3 अप्रैल को टीम में शामिल होंगे.

shakib fb 1631689673138

क्योंकि वह अपने देश में नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं आईपीएल 2023 में केकेआर की टीम में शुरुआत के दो मैच मिस करेंगे यह बांग्लादेश के खतरनाक खिलाड़ी लिटन दास और शाकिब अल हसन क्योंकी यह पने देश में आयरलैंड के खिलाफ t20 मैच खेलने हैं और वह अपनी टीम केकेआर में 8 अप्रैल को शामिल होंगे.

pjimage 14 1

आईपीएल 2023 के दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बांग्लादेश के यह खतरनाक बॉलर मुस्तफिजुर रहमान न्यूजीलैंड का यह खतरनाक बॉलर एनरिच नारखियां और साउथ अफ्रीका की खतरनाक बॉलर लूंगी एनगिडी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मैच मिस करेंगे क्योंकि यह खिलाड़ी अपने देशों में वनडे सीरीज खेल रहे हैं.

Musafizur Rahman MAY 09 2205091122

एवं आरसीबी की टीम मे श्रीलंका के यह खतरनाक स्पिनर वानिंन्दू हसरंगा आरसीबी की टीम के लिए पहले दो मैच मीस करेंगे और आरसीबी की टीम में 8 अप्रैल के बाद जुड़ेंगे और सनराइज हैदराबाद की टीम का यह दो खतरनाक खिलाड़ी मार्को जानसन और हेनरिक क्लासेन सनराइज हैदराबाद के लिए अपना पहला मैच मिस करेंगे क्योंकि यह अपने देश में अभी वनडे सीरीज खेल रहे हैं और वह सनराइज हैदराबाद में 3 अप्रैल को टीम में शामिल होंगे.

Wanindu Hasaranga RCB

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...