SCEFF

दोस्तों आईपीएल 2023 का पांचवा मैच आरसीबी वर्सेस मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु के एम एस चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अप्रैल को खेला गया इस मैच में आरसीबी के कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और वही मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पूरे 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाएं इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे अधिक रन तिलक वर्मा ने 40 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी के लाडवा अपने टीम को उच्चतम स्कोर तक पहुंचाया.

e3714e30673fceb4a2ad2688bedf9d691680494815025366 original

इस मैच में आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करने उतरे आरसीबी का कप्तान फैंस डूप्लेसिस और विराट कोहली ने यह दोनों ने इस मैच में 148 रनों की पार्टनरशिप की और वही 15 वे ओवर में अरशद खान के बॉलिंग पर फैफ डु प्लेसिस ने लांग आफ पर कैच थमा बैठे और अपने विकेट खो दिए.

virat kohli 1680063101

इस मैच में आरसीबी का कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 43 गेंदों पर 73 रनों की बहुत अच्छा पारी खेला है और यह मैच आरसीबी ने 16.2 ओवर में अपने 2 विकेट खोकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया और इस मैच में आरसीबी की तरफ से सबसे अच्छा पारी विराट कोहली 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 49 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर यह मैच आरसीबी को जीत दिलाई.

8vv50p9 virat kohli

यह मैच में विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का 1 बरा रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया रोहित शर्मा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा तेज स्ट्राइक रेट से अभी तक 22 अर्धशतक लगा चुके थे इसका रिकॉर्ड विराट कोहली ने यह मैच में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से 23 अर्धशतक लगाकर यह रिकॉड तोड़ कर अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली का आईपीएल में बहुत सारे रिकॉर्ड शामिल है आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली का नाम है और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने का भी रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है विराट कोहली का आईपीएल में ऐसे 13 रिकॉर्ड शामिल है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...