yhyh6

दोस्तों हर साल की भांति इस साल भी आईपीएल 2023 का 16 वा सीजन 31 मार्च को शुरू होने जा रहा है इस बार आईपीएल में कुछ अलग होने जा रहा है हर साल से अलग इस बार आईपीएल में 10 टीमों के साथ मैच खेला जाएगा.

f28289ceb8e5c3a909bb6fbba85d34e6 original

आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप तीन नाम शामिल है हकीकत बात तो यह है कि वह तीनों भारतीय खिलाड़ी है जानिए उनका बाड़ी-बाड़ी से नाम.

2719443

आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाने का नाम सबसे पहले टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है उन्होंने आईपीएल की शुरुआत से अभी तक 178 करोड रुपए कमाए हैं उन्होंने आईपीएल 2008 में 3 करोड़ रुपए में बिके थे और उनकी आईपीएल में वर्तमान की कमाई 16करोड़ रुपए है रोहित शर्मा ने आईपीएल की कमाई के मामले में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.

23rohit

आईपीएल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाने वाले मैं नाम महेन्द्र सिंह धोनी का भी है महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल सीजन 2008 के सबसे महंगे प्लेयर भी थे और इस सीजन धोनी की सैलरी 6 करोड रुपए थी जो वर्तमान के आईपीएल सीजन में उनकी सैलरी 12 करोड़ रूपए है महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल सीजन 2018 में अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा 15 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में करीब 176 करोड़ रुपए कमा चुके है.

16 33 400990920dhoni ll

दोस्तों आईपीएल में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली का भी नाम है इनको आईपीएल सीजन 2008 में 12करोड़ रुपए में खरीदा गया था और उनको आईपीएल सीजन 2018 में ₹17 करोड़ रुपए में खरीदा गया था जो आईपीएल में उनका अभी तक का बेस्ट प्राइस है.

virat kohli ipl trophy

विराट कोहली को वर्तमान में ₹15 करोड़ में खरीदा गया है विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम हासिल किए हैं और उन्होंने आईपीएल में 5 शतक और 44 अर्धशतक भी लगा चुके हैं एवं आईपीएल में सबसे ज्यादा उनका ही 6624 रन है विराट कोहली अभी तक आईपीएल से 173 करोड़ रुपए कमाए हैं.

28 04 2020 viratkohli2 20229161

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...