संघ लोक सेवा आयोग UPSC की परीक्षा को देश का सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक माना गया है. और इस कठिन परीक्षा में हर एक साल लाखों उम्मीदवार सामिल होते है. और सफलता हासिल कर आईएएस आईपीएस बनते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईपीएस की कहानी बता रहे है. जिन्होंने 12th में फेल होने के बाद चलाया टेंपो. फिर कुछ दिन भिखारियों के साथ भी गुजरे फिर बहुत समस्या झेलने के बाद शुरू किये UPSC की तैयारी और बने आईपीएस. आइये जानते आईपीएस मनोज शर्मा की सफलता के बारे में..
मूल रूप से मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले मनोज शर्मा बचपन से ही एक एवरेज स्टूडेंट रहे हैं. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो मनोज अपनी 10th बोर्ड परीक्षा में 3rd डिवीजन और 12th की परीक्षा में असफल हो गये थे. 12th में फेल होने के बाद मनोज अपने भाई के साथ टेम्पों चलाना शुरू किये.
फिर एक बार टेम्पों चलाते समय उन्हें एक पुलिस वाले ने पकड़ लिया. इसके बाद मनोज सोचने लगे की क्यों न SDM की तैयारी किया जाये. फिर इसके बाद उन्होंने जैसे तैसे SDM से बात की. और SDM बनने की तैयारी में जुट गये.
वही बात करे हम इनकी यूपीएससी यात्रा के बारे में तो मनोज सिविल सेवा UPSC कि परीक्षा में तीन बार असफल हुए. किन्तु फिर भी उन्होंने बिना हार माने अपना मेहनत जारी रखा. और अपने चौथे प्रयास में पुरे देश में 121 वी रैंक प्राप्त कर आईपीएस ऑफिसर बन गए.