IPS Success Story: दोस्तों आजकल लड़कियों की शादी को लेकर.बहुत सारे माता-पिता अपने लड़कियों की शादी कम उम्र में ही कर देते हैं. फिर उन्हें मौका ही नहीं मिलता है. पढ़ने लिखने का. ऐसे ही एक लड़की के साथ हुआ. जिनका नाम N.अंबिका है. अंबिका तमिलनाडु की रहने वाली हैं. जिनका शादी सिर्फ 14 साल की उम्र में हो गई थी. और वह 18 साल की उम्र में 2 बच्चों की मां भी हो गई थी.
IPS Success Story: लेकिन उनको वैवाहिक जीवन से कोई दिक्कत नहीं था.वो इससे खुश थी. लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा संकट आया जिसके बाद वह सिविल सर्विसेज का एग्जाम देने का मन बना लिया. अंबिका (N. Ambika) ने बीच में पढ़ाई छोड़ दिया था.
IPS Success Story: लेकिन यूपीएससी के एग्जाम के लिए उन्हें फिर से पढ़ाई चालू करनी पड़ी. अंबिका(N. Ambika) के पति भी उनका बहुत मदद करते थे. और अंबिका जब तक आईपीएस नहीं बनी तब तक हार नहीं मानी उनके पति एक पुलिस कॉन्स्टेबल थे फिर भी अंबिका को इन सब बातों से दुख नहीं होता था.
IPS Success Story: बल्कि वह काफी खुश रहती थी एक बार अंबिका(N. Ambika) अपने पति के साथ गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में गई हुई थी. उन्होंने देखा कि उनके पति हाय ऑफिसर को सैल्यूट कर रहे थे. यह देख उन्हें बहुत बुरा लगा घर आते ही उन्होंने अपने पति से कहा कि आप उन्हें सैल्यूट क्यों किए थे. वहीं पर अंबिका के पति ने जवाब दिया कि वह मेरे उच्च अधिकारी हैं.
IPS Success Story: हमें उन्हें सेल्यूट करना पड़ता है. यही वह संकट था. जिसके कारण अंबिका को आईपीएस बनने पर मजबूर कर दिया था. उसके बाद अंबिका अपने पति से आईपीएस के बारे में सारी जानकारी ली. और एग्जाम देने का ठान लिया.अंबिका अपने पति और बच्चों को लेकर डिंडीगुल नाम के एक छोटे से गांव में रहती थी. जहां पढ़ाई करने के लिए कोई संस्थान नहीं था. फिर अंबिका ने चेन्नई में जाकर परीक्षा की तैयारी करने लगी. तैयारी करते करते वह 3 बार फेल भी हो गई.
IPS Success Story: अंबिका के पति और उनके परिवार वाले उनको वापस आने को बोल रहे थे. फिर भी अंबिका नहीं आना चाहती थी. उसने कहा कि मुझे एक और मौका दिया जाए. सभी लोग मान गए. अंबिका ने आखिरी बार कोशिश की और वह यूपीएससी के परीक्षा में पास हो गई.