IPS Divya Tanwar
IPS Divya Tanwar

IPS success story: दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा हर साल होती है. हर साल इस परीक्षा में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. लेकिन इस परीक्षा में हर साल कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं. दोस्तों आपको हम बता दें कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली आईपीएस दिव्या तंवर (IPS Divya Tanwar) के बारे में जिन्होंने अपनी महज 21 साल की उम्र में ही साल 2021 के यूपीएससी के परीक्षा के पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 438 रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर बन गई .

IPS UPSC success story: दोस्तों आपको हम बता दें कि आईपीएस दिव्या तंवर (IPS Divya Tanwar) मैं अपनी शुरुआत की पढ़ाई हरियाणा के महेंद्रगढ़ गांव के सरकारी स्कूल से ही पूरी की एवं वहीं से उन्होंने नवोदय विद्यालय की भी शिक्षा हासिल की लेकिन इसी दौरान उनकी पिता की मौत हो गई. जिससे उसकी पुरी परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई फिर भी उनकी मां ने मजदूरी करके अपने बेटे बेटियों को पढ़ाई उसी की बेटी दिव्या तरंग ने बिना कोचिंग के सहारे सेल्फ स्टडी करके यूपीएससी की तैयारी की और अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईपीएस अधिकारी बन गई.

IPS success story: आईपीएस दिव्या तंवर (IPS Divya Tanwar) का जन्म 1996 ईस्वी में एक राजपूत परिवार में हुई थी. उनके पिता को साल 2011 में एक बीमारी के चलते निधन हो गया था. जिससे उसकी पूरी परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. अब उसके घर दिव्या तंवर के अलावा उनकी मां और एक छोटा भाई एवं एक छोटी बहन भी थी. तभी दिव्या तंवर ने एक जिद ठानी कि हमको अपनी परिवार के लिए एक अच्छी नौकरी लेनी है. और अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और अपनी पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईपीएस अफसर बनकर अपने पूरे परिवार सहित देश का नाम रोशन कर दी.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...