IPS Pooja Awana
IPS Pooja Awana

IPS Success Story: दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा को देश भर में सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है इस परीक्षा में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं लेकिन इस परीक्षा में कम ही लोग सफल हो पाते हैं ऐसा ही आज की इस खबर में हम आईपीएस पूजा अवाना (IPS Pooja Awana) के बारे में बताने जा रहा हूं जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा में 316 वी रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर बनकर अपने माता-पिता सहित पूरे देश का नाम रोशन कर दि.

IPS UPSC Success Story: आईपीएस पूजा अवाना (IPS Pooja Awana) शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी तेज थी और वह सभी क्लास की परीक्षा में फर्स्ट आती थी. दोस्तों आईपीएस पूजा अवाना ने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के बाद तुरंत यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी लेकिन उनको यूपीएससी की परीक्षा के पहले प्रयास में सफलता हासिल नहीं हुई तो फिर भी वह अपनी हिम्मत नहीं हारी और फिर अपनी कड़ी मेहनत से साल 2012 के युपीएससी की परीक्षा के दूसरे प्रयास में 316 वीं रैंक लाकर आईपीएस ऑफिसर बन गई.

IPS Success Story: आईपीएस पूजा अवाना (IPS Pooja Awana) का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम विजय अवाना (Vijay Awana) था. जो कि अपनी बेटी को पुलिस की वर्दी में देखना चाहता थी. दरअसल उनकी बेटी पूजा अवाना ने उनका यह सपना को महज 22 साल की उम्र मे ही आईपीएस अफसर बनकर पूरा कर दी. दोस्तों आईपीएस पूजा अवाना को आज से ग्यारह साल पहले उनको आईपीएस की पोस्टिंग राजस्थान के पुष्कर में हुई थी.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...