IPS Success Story: दोस्तों आज की खबर में मध्यप्रदश के भिंड जिले के रहने वाली बेटी के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने अपनी बड़ी बहन आईपीएस प्रियंका शुक्ला (IPS Priyanka Shukla) से प्रेरणा लेकर यूपीएससी की तैयारी करने लगा और लगातार दो बार यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी हिम्मत नही हारी और साल 2021 के बीएससी की परीक्षा के रिजल्ट में 96 वी रैंक हासिल कर अपने परिवार सहित पूरे गांव का नाम रोशन कर दिए.
IPS UPSC Success Story: दोस्तों आईएएस और आईपीएस बनना कई लाखों लोगों का सपना होता है. लेकिन यह सपना को कम ही लोग पुरि कर पाते हैं. आज हम ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके घर में पहले दादाजी भी आईपीएस रह चुके हैं. और उसके बाद उनकी बड़ी पोती प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) भी आईपीएस ऑफिसर है. और वही उसकी छोटी पोती भी साल 2021 के यूपीएससी की परीक्षा के रिजल्ट में 96 वी रैंक हासिल कर लिए एवं उनको भी मध्यप्रदेश के कैडर में आईपीएस अधिकारी का पद मिला है.
IPS Success Story: आईपीएस मिनी शुक्ला (IPS Mini Shukla ) का जन्म मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हुआ था उनके पिता का नाम एडवोकेट कृष्णकांत (Advocate Krishnakant) है उन्होंने आईपीएस बनने की प्रेरणा एसएस शुक्ला (SS Shukla) दादाजी से लिए है. जो कि आईपीएस से रिटायर हो चुके हैं और उनको सबसे ज्यादा आईपीएस बनने की प्रेरणा उनकी बड़ी बहन प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) से हुई है जो कि वह भी आईपीएस रह चुके हैं. और वह वर्तमान में अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर में सीएसपी के पद पर पोस्टेड है. इन्होंने अपने परिवार की सपोर्ट से खूब मेहनत करके साल 2021 की युपीएससी की परीक्षा के तीसरे प्रयास 96 वी रैंक हासिल कर मध्यप्रदेश के कैडर में आईपीएस का पद मिला है .