IPS Success Story: दोस्तों आज की खबर में हम तमिलनाडु की रोने वाली आईपीएस शहनाज इल्यास (IPS Shahnaz Ilyas) के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की और अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईपीएस अफसर बन गई. दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप कितने भी कठिन काम को मन में ठान कर आप उस पर अधिक से अधिक मेहनत करेगो तो वह जरूर आपको कभी न कभी सफलता जरूर हासिल हो जाएगा ऐसे ही आपको इस कहानी में देखने को मिलेगा.
IPS UPSC Success Story: आईपीएस शहनाज इल्यास (IPS Shahnaz Ilyas) ने अपनी शुरुआत की बधाई तमिलनाडु से ही पूरी की और उसके बाद वह 5 सालों तक तमिलनाडु के कॉरपोरेट फर्म में काम भी की एवं अपनी प्रेगनेंसी के दौरान जब उन्होंने अपनी छुट्टियां ली थी. तब उसके बाद वह अपने घर पर से ही युपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. और अपनी प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में उन्होंने साल 2020 के युपीएससी की परीक्षा के पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 217 वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर बनकर अपने पूरे परिवार सहित पूरे देश का नाम रौशन कर दी.
IPS Success Story: आईपीएस शहनाज इल्यास (IPS Shahnaz Ilyas) का जन्म तमिलनाडु में हुआ था उनके माता पिता का सपना था कि मेरी बेटी देश के लिए कुछ कर पाए इसका जब सपना को उनकी बेटी शहनाज इल्यास में साल 2020 के यूपीएससी के परीक्षा के पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 217 वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर बनकर अपने माता-पिता के सपना को पूरा कर दी. दोस्तों इसका यह कहानी से अन्य कई लोगों को प्रेरणा के स्रोत बन सकता है.