भारतीय रेल द्वारा संचालित इंडिया रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने जनरल क्लास के यात्रियों के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ज्यादातर ट्रेन के साधारण क्लास के डिब्बे में यह देखा गया है की यात्री को किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जाती है. उन्हें बस भेड़ बकरी के तरह यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , पश्चिम बंगाल और बिहार आने और जाने वाले ट्रेन के लगभग सभी जनरल क्लास के डब्बे में सफ़र कर रहे यात्री को नहीं सही से खाना उपलब्ध हो पाता है और नहीं साफ़ पिने का पानी.
लेकिन IRCTC द्वारा एक अनोखा पहल किया जा रहा है. बता दें की भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इन यात्रियों के लिए 20 रुपया में नाश्ता का बंदोबस्त कर रही है . साथ ही इन सभी यात्रियों के लिए 50 का भरपेट खाना का स्टाल लगाया जा रहा है.
ट्रेन से यात्रा कर रहे जनरल डिब्बे को ज्यादा दिक्कत न हो इसके इन स्टाल को जनरल डिब्बे के ठीक सामने ही लगाया जायेगा. यात्री डब्बे से उतर कर डायरेक्ट सस्ते दर पर खाना खरीद सकेगे. इसी स्टाल पर पिने का पानी भी मात्र 3 रुपया में उपलब्ध होगा.
पिछले वर्ष कुल 50 स्टेशनों पर इसकी व्यस्था की गई थी लेकिन इस साल कुल 100 स्टेशन पर कुल 150 स्टाल लगाये गए है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया यह सुविधा जनरल क्लास कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से अहम है, क्योंकि उन्हें अब अपनी यात्रा के दौरान स्वच्छ और सस्ता भोजन उपलब्ध होगा.
खाने की कीमत | विवरण |
---|---|
₹20/- | हल्का नाश्ता दिया जायेगा |
₹50/- | खाना |