बीएसएनएल ने Jio और Airtel की तुलना में सबसे सस्ता प्लान लांच कर दिया है. यह नया प्लान Jio और Airtel की तुलना में लगभग 2000 रुपया सस्ता है. बीएसएनएल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान जिससे Jio और Airtel की बोलती बंद हो चुकी है. बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने हाल ही में एक नया और बेहद किफायती प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान एक साल के लिए है . इस प्लान के साथ Bsnl यूजर को एक साल तक प्रतिदिन 2 GB डाटा मिलेंगे.
जैसे ही यह प्लान BSNL ने लांच किया है इस प्लान की वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे हैं. जिससे जियो और एयरटेल को भारी नुकसान हो रहा है.
बीएसएनएल का नया प्लान
बीएसएनएल का यह नया प्लान बहुत ही किफायती है. यह प्लान पुरे 365 दिन के लिए है. इसकी कीमत 1515 रुपया है. इसकी वैलिडिटी एक वर्ष के लिए है. इससे प्रतिदिन 2 GB हाई स्पीड डाटा मुफ्त मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा भी उपलब्ध है. यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जिनको डाटा की उपयोगिता कम है.
वहीँ अगर Jio की बात करे तो एक वर्ष वाला प्लान जियो में 2,799 रुपया का है. इस प्लान के साथ कई सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान के साथ प्रति दिन एक वर्ष तक 2 GB हाई स्पीड डाटा मिलेंगे. अनलिमिटेड फ़ोन कॉल करने को मिलेंगे. वहीँ 3599 रुपया के प्लान के साथ 2.5 GB डाटा प्रति दिन मिलेंगे. इसके अलावा Jio Cinema , Jio Cloud और Jio TV की सर्विसेज मुफ्त मिलेगी.
अगर हम एयरटेल की बात करे तो एक साल वाला प्लान एयरटेल में 3599 रुपया का है. इसके साथ प्रति दिन एक वर्ष तक 2 GB डाटा मिलेंगे. इसके अलावा विंक म्यूजिक और Hello tune की सुविधा मुफ्त मिलेगी. अगर आपको एक वर्ष के लिए 2.5 GB डाटा डेली चाहिए तो 3999 का रिचार्ज कर वाना होगा.