दोस्तों जैसा की आपलोग जानते ही होंगे की कुछ दिनों पहले विख्यात कंपनी jio ने अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. जो 25% तक पहुंच गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद,कंपनी ने अपने यूज़र्स को महंगे प्लान से थोड़ी राहत देने के लिए एक नया बजट प्लान पेश किया है. आइये जानते है इस प्लान के बारे में…
जानकारी के इस jio के इस प्लान की कीमत 1899 रूपए है. और इस प्लान में आपको 336 दिनों की वैधता मिलती है. जो लगभग 11 महीनों के बराबर होती है. इस हिसाब से 1899 रुपये में यूज़र्स को पूरे 11 महीने का कवर मिल जाता है. जो कि बजट के हिसाब से काफी सस्ती है.
इस प्लान में अपलोगो को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. जो 336 दिनों तक वैध होती है. इसके अलावा अपलोगो को कुल 3600 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलेगी. डेटा की बात करें तो इस प्लान में अपलोगो को 24GB इंटरनेट डेटा मिलेगा.