दोस्तों अगर आप भी अपने फ़ोन में महंगे रिचार्ज प्लान्स डलवाते डलवाते परेशान हो गये है. तो आज हम आपके लिए Jio का एक बहुत ही सस्ती और शानदार प्लान लेकर आये है. आइये जानते है. जिओ के इस सस्ती और शानदार प्लान के बारे में… जानकारी के मुताबिक Jio के इस शानदार प्लान की कीमत सिर्फ 122 रुपये है. बात करे हम इसमें मिलने वाली बेनिफिट्स की तो जिओ के इस प्लान में आपको पुरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही रोजाना 1 जीबी डेटा भी मिलेगा. वही आपको बता दे कि जिओ के इस 122 रूपए वाली प्लान में वॉयस कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा नही दिया गया है. साथ ही आपको यह भी बता दे कि Jio का यह प्लान स्मार्ट फ़ोन के लिए नही है. कंपनी ने इसे सिर्फ Jio फ़ोन के लिए लॉन्च किया है.