रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है. अब धीरे-धीरे रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लांच कर रही. Jio ने कुछ ऐसे प्लान भी लांच किये है जिसमे पहले की तुलना में ज्यादा दिन तक वैलिडिटी मिल रही है. जियो अब ग्राहकों को 14 दिन की बोनस वैलिडिटी मिल रही है. एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसे बड़े टेलिकॉम कंपनियाँ भी इस प्लान को टक्कर नहीं दे पा रही हैं.
Jio 999 रुपये का प्लान
हम बात कर रहे हैं जियो के 999 रुपये वाले प्लान की. साथ ही हम बात कर रहे है 84 दिन वाले प्लान की. 999 रुपया में अब जियो दे रही है 14 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी. पहले इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की थी, लेकिन अब जियो इस 999 रुपये के प्लान के साथ 14 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी दे रहा है. अब 999 रुपये के प्लान में जियो 84 दिनों की जगह 98 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है.
इस प्लान के साथ ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही 100 एसएमएस भी मिलेंगे. इसके अलावा, इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड की सेवाएँ भी मुफ्त में मिलेंगी. अगर आप नेटफ्लिक्स की सब्सक्रिप्शन भी लेना चाहते हैं तो आपको 1299 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा. जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी होगी.
यहाँ एक तरफ 999 के रिचार्ज पर 98 दिन की वैलिडिटी मिल रही है प्रति दिन 2 GB डाटा के साथ. वहीँ दूसरी तरफ 1299 के रिचार्ज पर मात्र 84 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. एक मात्र एक्स्ट्रा फीचर है वो है netflix की सब्सक्रिप्शन. तो इस तरह जियो अपने ग्राहकों को 14 दिन एक्स्ट्रा बोनस वैलिडिटी दे रही और दुसरे के तुलना के रिचार्ज का दाम भी कम है.