दोस्तों मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की धूम अभी थमी भी नहीं थी कि अंबानी परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार वजह है रिलायंस जियो का नया तोहफा जो उन्होंने अपने यूजर्स को दिया है. आइये जानते है इस नया तोहफा के बारे में …

तोहफा यह है कि जिओ कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स में से एक ₹349 वाले प्लान में बड़े बदलाव किए हैं. ये बदलाव खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर किए गए हैं. जिन्हें 28 दिन की वैधता थोड़ी कम लगती थी.

बता दे कि पहले इस ₹349 वाले रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा प्रतिदिन 100 SMS प्रति दिन और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ Unlimited True 5G Data, Jio Cinema, Jio TV और Jio Cloud का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलता था.

लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों की फीडबैक को ध्यान में रखते हुए इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है. इसका मतलब है कि अब यूजर्स को हर रिचार्ज पर 2 दिन और मिलेंगे वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हालांकि डेली डेटा लिमिट और फ्री SMS की संख्या पहले जैसी ही रहेगी.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...