झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा 2017 में कोडरमा जिले के राम लखन वर्णवाल ने शानदार सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और गाव का नाम रौशन किया है. आइये जानते है. राम लखन वर्णवाल की सफलता के बारे में…
जानकारी के मुताबिक राम लखन वर्णवाल कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के रहने वाले है. उन्हें बचपन से ही पुलिस की यूनिफॉर्म पहनने का शोक था. जिसके लिए उन्होंने शुरू से ही इस वर्दी को पहनने की तैयारी शुरू कर और उनके इसी लक्ष्य ने उन्हें इस यात्रा में सफलता दिलाई.
बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज राम लखन अपनी प्रारंभिक शिक्षा सर्वोदय उच्च विद्यालय मरकच्चो से पूरा किये है. इसके बाद उन्होंने राम लखन सिंह यादव कॉलेज से इंटरमीडिएट और 2006 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की. परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने रांची जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और साथ ही एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का भी कार्य किया.