कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर पेलक में इंटरचेंज बन रहा है. यह पेलक इंटरचेंज से कुंडली-गाजियाबाद -पलवल एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ – पलवल एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा. जब KGP और KMP एक्सप्रेसवे के कार्य शुरू हुआ था तभी से KGP और पलवल अलीगढ़ को जोड़ने की मांग हो रही थी.
बता दें की उस समय साल 2021 में ही निरिक्षण करके इस इंटरचेंज को स्वीकृति दे दी गई थी. इस सड़क के लिए कुल 65 करोड़ रूपये का आबंटन भी कर दिया गया था. इसमें बाद साल 2023 में इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया था. अब यह निर्माण पूरा होने को है. इस महत्वपूर्ण इंटरचेंज का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो चुका है.
बड़े और हैवी वाहन के अवागम के दृष्टि से यह रोड काफी महत्वपूर्ण है. इसके बनने से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport Noida) समेत अन्य स्थानों के लिए जाने वाले वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा. पहले ऐसा था की दिल्ली, नॉएडा, गाजियाबाद , फरीदाबाद से पलवल और अलीगढ़ जाने वाले बड़े वाहन को शहर से होकर गुजरना होता था. लेकिन इस KGP और पलवल अलीगढ़ इंटरकनेक्ट रोड के बन जाने से अब शहर में जाने की जरुरत नहीं होगी.
इंटरचेंज का महत्व
पेलक में बनने वाला यह इंटरचेंज क्षेत्र के यातायात को सुगम करेगा और सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके माध्यम से पेलक, ताराका, घोड़ी, चांदहट, सिहौल, मीसा, गुरवाड़ी, किठवाड़ी, बड़ौली, खजूरका, बड़ोली समेत कई गांव अब डायरेक्ट एक्सप्रेसवे से जुड़ जायेगा.
इंटरचेंज के निर्माण के लिए 65 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है. निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और उम्मीद है कि इसे समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. इस माह पूरा होने की पूरी उम्मीद है उसके बाद ट्रायल रन के बाद ये रोड सभी लोगो के लिए खोल दिया जायेगा.