दोस्तों दिल्ली और NCR क्षेत्र में मेट्रो कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने रिठाला-बवाना-नरेला मेट्रो कॉरिडोर को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव पास किया है. इस विस्तार के तहत हरियाणा के कुंडली-नाथूपुर तक मेट्रो लाइन को बढ़ाने की योजना है. आइये जानते है इसके बारे में…

वही आपको बता दे कि इस प्रस्ताव को अब केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. जैसे ही केंद्र से मंजूरी मिलती है. निर्माण कार्य शुरू होगा. साथ ही आपको जानकारी दे दे कि इस रूट की लंबाई 26.46 किलोमीटर की होगी. जिसमें 21 मेट्रो स्टेशन होंगे. जिनमें से 19 दिल्ली में और 2 हरियाणा में स्थित होंगे.

वही इस प्रस्ताव पर परिवहन मंत्री कैलाश गोहलत ने बताया की इस प्रस्ताव से दिल्ली और हरयाणा के बीच यात्रा काफी सरल हो जायेगा. उन्होंने बताया की यह विस्तार फेज 4 के तहत किया जा रहा है. जिससे दोनों राज्यों के बीच सर्वजनिक परिवहन की कोन्न्क्टिविटी बढ़ेगी.

वही इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 6230.99 करोड़ रुपये होगी और इसे चार सालो में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें दिल्ली की हिस्से की लम्बाई को 22.91 कोलोमिटर से बढाकर 23.737 किलोमीटर किया गया है. जबकि हरयाणा में यह 2.726 किलोमीटर होगी.

आपको बता दे कि जल्द ही दिल्ली सरकार इस परियोजना के लिए अन्त्तरिक्त फण्ड जारी करने की मंजूरी देगी. मेट्रो फेज 4 के 3 लाइनों पर भी तेजी से काम चल रहा है. तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर, जनकपुरी वेस्ट- आर.के. आश्रम कॉरिडोर और मजलिस पार्क- मौजपुर लाइनों पर 50 प्रतिसत से ज्यादा काम पूरा किया जा चूका है.