Lambretta Elettra: भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में अब एक और प्लेयर की एंट्री हो रही है. ये कंपनी आज से 40 वर्ष पहले स्कूटर बेचने में महारत हासिल थी, लेकिन कुछ कारण वश इस कंपनी को भारत छोड़ कर जाना पड़ा. लेकिन वो एक बार फिर से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही. इस शानदार कंपनी का नाम है Lambretta Elettra.
वैसे तो यहाँ Ola , TVS , Ather और Hero का एकक्षत्र राज है. लेकिन अधिक गुणवत्ता के साथ लांच की हुई प्रोडक्ट हाथो-हाथ बिक जाते है. इसीलिए इन सारी कंपनियों (Ola, Ather और Hero) को इसके लिए सोचना चाहिए. वर्तमान में Ola S1 Pro, TVS iQube, Ola S1 X , Ather 450X सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
Lambretta Elettra की बैटरी को 220V की है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 30 मिनट का वक्त लगता है. सबसे खास बात यह है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 35 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
फ़िलहाल तो यह एक कांसेप्ट स्कूटर है. अभी कोई प्रोडक्शन मॉडल लांच नहीं हुआ है. प्रोडक्शन मॉडल लांच होने के बाद भारत के लिए मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी जाएगी. यह स्कूटर एक नई युग की शुरुआत कर सकता है जो पर्यावरण से उत्सर्ग और उच्च प्रदूषण स्तरों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।
आइये जानते है Lambretta Elettra की कुछ फीचर के बारे में
- Lambretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर में 11 kW (15 बीएचपी) इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी.
- इसका मैक्सिमम स्पीड 110 किमी/घंटे होगी.
- इसमें लीथियम-आयन 4.6 kWh बैटरी पैक होगी.
- शानदार सिल्वेट के साथ अधिक मॉडर्न डिजाईन होगा.
- Lambretta Elettra के फीचर में शामिल हैं: एलईडी हेडलैंप यूनिट, लाइट स्ट्रिप, ब्लू सीट, नई जेनरेशन टेललैम्प्स।
- इसका बैटरी भी बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है. घरेलु चार्जर के साथ 5 घंटे 35 मिनट, और फास्ट चार्जर के साथ 35 मिनट (0 से 80%)।