rcb vs csk

RCB vs CSK: दोस्तों आईपीएल 2023 का 24 वां मुकाबला सोमवार के दिन आरसीबी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बैंगलोर के एमएस चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया था. RCB vs CSK मैच में आरसीबी का कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पूरे 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए थे.

image 83
credit: Jio cinema

RCB vs CSK: जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे शानदार बैटिंग डेवन कान्वे (Devon Conway) ने अपने बल्लो से 45 गेंदों पर शानदार 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 83 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को एक उच्च स्कोर तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. आरसीबी (RCB) की टीम को यह मैच जीतने के लिए 227 रन बनाने होंगे .

आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने यह बड़ा स्कोर को चेस नहीं कर पाया और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच में 8 रनों से हार गया. जिससे आरसीबी का कप्तान फाफ डूप्लेसी ने RCB vs CSK के खिलाफ हुई हार से गुस्सा होकर इस मैच में हार की वजह अपने टीम के अहम गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को ठहराया .

image 84
credit: Jio cinema

क्योंकि हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 20 वे ओवर में हर्षल पटेल ने इस ओवर में कुल दो ना बॉल और दो वाइड बॉल फेका था जिसके बाद उसको गेंदबाजी से भी हटा दिया गया था जिसके कारण आरसीबी की टीम को यह ओवर महंगा पड़ गया था इसलिए आरसीबी का कप्तान फाफ डुप्लेसी ने RCB vs CSK मैच में हार की वजह हर्षल पटेल को ठहराया था.

हालांकि यह मैच में आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में आरसीबी का कप्तान फाफ डुप्लेसि और ग्लेन मैक्सवेल ने एक खतरनाक पारी खेलकर अपनी टीम को इस मैच में वापसी दिलाए लेकिन यह दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी की टीम ने यह स्कोर चेस नहीं कर पाए और यह मैच में 8 रनो से हार गया.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...