RCB VS CSK:IPL 2023 का 24 वां मुकाबला सोमवार को आरसीबी(RCB) बनाम सीएसके(CSK) के बीच एमएस चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 8 रनों से हरा दिया एवं RCB VS CSK के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के लिए एक शानदार छक्का बचाया जिससे चेन्नई सुपर किंग्स का सभी फैंस अजिंक्य रहाणे को आशीर्वाद दिया होगा.
RCB VS CSK:IPL 2023 HIGHLIGHTS के मैच में आरसीबी का खतरनाक बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) ने जब सीएसके की खतरनाक स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja ) के 9 वे ओवर के पांचवें गेंद पर एक जोरदार हवाई शॉट खेला था. जिससे यह गेंद को छक्के के लिए जाना लगभग तय हो गया था. RCB VS CSK के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) का स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी जान जोखिम में डालकर यह छक्का को रोक दिया और अपनी टीम के लिए 5 रन बचाएं जिससे सभी चेन्नई सुपर किंग्स के सभी फैंस खुश हो गए.
RCB VS CSK: के बीच इस मुकाबले में बहुत ही रोमांटिक मैच देखने को मिला था.RCB VS CSK के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पूरे 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए और वही आरसीबी(RCB) की टीम ने यह मुकाबला के 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना पाए और यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ से 8 रनों से हार गया एवं इस मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की खतरनाक फील्डिंग ने भी सभी खिलाड़ी एवं सभी फैंसो का दिल जीत लिया.