आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आये दिन नए-नए स्मार्टफोन लांच होते ही रहते है. दिग्गज फ़ोन कंपनी REALME ने एक बार फिर से अपना नया स्मार्ट फ़ोन लांच कर दिया है. REALME का यह P सिरीज स्मार्टफ़ोन है. इसका नाम REALME P1 5G स्मार्टफोन है. यह स्मार्ट फ़ोन लॉन्च होने के साथ ही लोगों की ध्यान आकर्षित कर रहा है।

REALME P1 5G Flipkart ऑफर मॉडल:


REALME P1 5G की सेल Flipkart पर शुरू भी हो चुकी है. फ्लिप्कार्ट कर लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्ट फ़ोन पर ₹5000 की अतिरिक्त छूट की अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रही है. ओरिजिनल में इस फ़ोन की कीमत 20,999 रूपये है. लेकिन 23% के छुट के बाद यह मात्र 15,999 मिल रही है.

इस फ़ोन का बाहर का डिजाईन काफी शानदार है. इसकी कैमरा, बैटरी , डिस्प्ले भी काफी अच्छा है. आइये जानते है सभी फीचर के बारे में.

  • रंग: इसके दो कलर है Peocock Green और Phoenix Green .
  • स्टोरेज: REALME P1 5G में दो तरह की स्टोरेज दिए गए है. पहला 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी.
  • रियर कैमरा: रियर कैमरा 50 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल का है.
  • फ्रंट कैमरा: इसका फ्रंट कैमरा काफी शानदार है जो की 16 मेगापिक्सेल है.
  • स्क्रीन रिज़ोल्यूशन: REALME P1 5G का स्क्रीन 50 मेगापिक्सेल f/1.8, वाइड एंगल का है.

  • SIM कार्ड: इसमें ड्यूल सिम कर लगते है. SIM1: नैनो, SIM2: नैनो (हाइब्रिड)
  • नेटवर्क समर्थन: REALME P1 एक 5जी फ़ोन है. इसमें 4जी, 3जी, 2जी नेटवर्क भी उपलब्ध होगी.
  • बैटरी: 5000 mAh है.
  • डिस्प्ले: 6.67 इंच, AMOLED है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...