वैसे तो दिल्ली मेट्रो के अन्दर रील बनाने को लेकर रोक लगी हुई है. लेकिन एक और रील सामने आया है जिसमे दिल्ली मेट्रो में रील बनाने के लिए एक लड़की का डांस वीडियो फिर से चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में एक लड़की मेट्रो के अंदर एक गाने पर नाचते हुए दिख रही है. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
दिल्ली मेट्रो में बनी यह रील जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगो ने कहा की यह तो फूहड़ डांस है. एक रील में देखा गया एक लड़की मेट्रो के अन्दर डांस कर रही है. वो डांस करने में इतना मशगुल हो गई की पीछे सीट पर बैठी महिला को देख नहीं पाई. वो महिला भी असहज हो गई. उस लड़की में एक के बाद एक रील बनाये. उन्होंने लगातार दो रील बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. निचे वो विडियो दिए गए है:
Delhi Metro Live
यह वाली तो मेट्रो एक्सपर्ट निकली.. अब डांस की धमाल मचाती 2 वीडियो और रिलीज़ कर दी.. #DelhiMetro की इन वीडियो से लोग खूब मनोरंजन कर रहे है .. @DelhiPolice https://t.co/FZuNHbLUCX pic.twitter.com/sAo1RvJ5NI— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 19, 2024
दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रियों को एक बार फिर अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक लड़की ने चलती मेट्रो में एक गाने पर नाचना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे मनोरंजन का नया तरीका मान रहे हैं. कई लोग इसे अनुशासनहीनता और सार्वजनिक स्थान पर असभ्य व्यवहार करार दे रहे हैं. यूजर्स ने इस तरह की हरकतों को मेट्रो के यात्रियों के लिए असुविधाजनक और असहज बताया है.
दिल्ली मेट्रो ने हमेशा से ही अपने यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का माहौल बनाए रखने की कोशिश की है. मेट्रो के नियमों के अनुसार किसी भी तरह की ऐसी गतिविधि जो अन्य यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बने उसे सख्ती से मना किया गया है.