भारतीय सिनेमा के खूबसूरत अभिनेत्रियोंमें से एक रेखा जो आज किसी परिचय के मोहताज नही है. उनके चाहने वालो की आज दुनिया में कमी नही है रेखा की एक झलक देखने के लिए आज भी लोगो की लाइन लग जाती है. इससे पता चलता है की रेखा कितनी ज्यादा पॉपुलर है.
अब आप यह भी जान ले की रेखा एक जमाने में प्रतिभाशाली हिन्दी फ़िल्मों की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थी. जो की अभी के समय में बहुत ही कम अभिनेत्रियो के पास ऐसा कला है. जो रेखा के पास है. और आज भी अभी के अभिनेत्रिया रेखा को अपना आदर्श मानती है.
आपको बता दे की बॉलीवुड की यह खूबसूरत अभिनेत्री सिर्फ हिंदी फिल्मो में ही काम नही की है. बल्कि वो कई भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुकी है इससे पता चलता है की रेखा के अंदर कितनी टेलेंट है. जसके कारण वो अपने करियर में बहुत से फिल्मो में काम की.
आपके जानकारी के लिए बता दे की रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है जिसे ज्यादातर लोग रेखा के नाम से जानते है. बताया जा रहा है की भानुरेखा गणेशन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार तेलुगु फिल्म रंगुला रत्नम से कर दी थी. यही से उनका करियर शुरू हुआ था.