दोस्तों हाल ही में मुकेश अंबानी ने सस्ते प्रीपेड प्लान्स पेश कर टेलीकॉम क्षेत्र में हलचल मचा दी है. जियो के रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ने के बाद यूजर्स अब सस्ते और किफायती प्लान की तलाश है. इसके चलते जियो ने एक नया 84 दिन का रिचार्ज प्लान पेश किया है.
यह नया प्लान Jio पोर्टल और MyJio ऐप के प्रीपेड सेक्शन में उपलब्ध है. और इसकी कीमत 479 रुपये है. यह प्लान Jio के सबसे सस्ते तीन महीने के प्लान्स में शामिल है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. जिसमें स्थानीय और STD कॉल्स भी शामिल हैं.
इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को कुल 6 GB इंटरनेट डेटा और 1000 एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान के साथ Jio TV, Jio Cinema, और Jio Cloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. हालांकि इस प्लान में JioCinema प्रीमियम की मेंबरशिप शामिल नहीं है.