yyyguyg

Rinku Singh vs Sunil Gavaskar: दोस्तों आईपीएल 2023 में अभी तक कई रोमांचक मैच देखने को मिला है जिसमें सबसे ज्यादा रोमांटिक मैच केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच 9 अप्रैल को देखने को मिला था. यह मैच में केकेआर(KKR) के कप्तान नितीश राणा(Nitish Rana ) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और वही गुजरात टाइटंस(GT) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पूरे 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए.

image 96
Credit-Jio-Cinema

एवं इस मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे शानदार बैटिंग विजय शंकर(Vijay Shankar ) और साई सुदर्शन(Sai Sudharsan ) ने एक अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को एक उच्च स्कोर तक पहुंचाया. एवं इस मैच में केकेआर(kkr) की टीम ने यह बड़ा स्कोर अपने टीम का स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह(Rinku Singh) की तूफानी पारी की मदद से यह मैच में 3 विकेट से जीत लिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को यह मैच में जीतने के लिए लास्ट ओवर में 29 रनों की जरूरत थी इस समय केकेआर की तरफ से बैटिंग उमेश यादव(Umesh Yadav) और रिंकू सिंह(Rinku Singh) मैदान पर उतरे हुए थे. और गुजरात टाइटंस(GT) की तरफ से यह अंतिम ओवर यश दयाल(Yash Dayal ) ने फेंकने के लिए आया था. और उस समय स्ट्राइक पर उमेश यादव थे उमेश यादव ने उनके पहले बॉल पर ही 1 रन देकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दिया.

image 99
Credit Jio-Cinema

Rinku singh vs Sunil Gavaskar जानिए क्या हे मामला

और वही रिंकू सिंह(Rinku Singh) ने यश दयाल(Yash Dayal ) के के 5 गेंदों पर शानदार 5 छक्का लगाकर केकेआर(kkr) की टीम को यह मैच जीत दिलाई जिसके चलते इसका नाम सभी फैंसो के जुबान पर आज भी याद हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने रिंकू सिंह को चेताया है. और कहा है कि सफलता सिर पर चढ़ जाती है इसलिए सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहिए और आगे की मैचो में भी बहुत कड़ी मेहनत करना चाहिए.

image 98
Credit Jio-Cinema

दोस्तों आईपीएल 2023 में अभी तक 26 वां मुकाबला हो चुका है. और वही पॉइंट टेबल में सबसे पहला स्थान राजस्थान रॉयल्स(RR) का नाम है. और वही सबसे अंतिम स्थान दिल्ली कैपिटल्स(DC) के नाम है. एवं आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप में पहला नाम आरसीबी(RCB) का कप्तान फाफ डू प्लेसिस(Faf du Plessis ) का नाम है एवं पल-पल कैप में राजस्थान रॉयल्स का स्पिनर यजुवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal)( का नाम है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...