54y45ryh

शुभमन गील एक भारतीय क्रिकेटर है इनको टीम इंडिया के एक अच्छे ओपनर माने जाते हैं शुभ्मन गिल ने बहुत ही कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था शुभ्मन गिल को महज 11 साल की आयु में उन्हें under-16 पंजाब क्रिकेट टीम में जिला स्तर पर खेलने के लिए चुना गया.

EeGSiTJU4AA1 F3
Image Credit – Instagram

शुभमन गिल ने अपनी पहली सीरीज में ही 5 मैचों में 330 रन बनाए थे और उसके बाद उन्होंने साल 2014 में अपनी पहली विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के पंजाब राज्य स्तरीय मैच में 200 से अधिक रन बनाए है.

897590 shubman gill
Image Credit – Instagram

शुभमन गिल ने पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट इंटर जिला अंडर-16 एमएल मार्केन ट्रॉफी में 351 रन बनाए और जिला स्तर पर निर्मल सिंह के साथ 587 रनों का विश्व रिकॉर्ड की पार्टनरशिप भी की है शुभमन गिल साल 2013 से 2014 सफल सीजन के लिए बीसीसीआई के द्वारा सर्वेश्रेष्ठ under-16 क्रिकेटर के रूप में m.a. चिंदबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है.

pasted image 0 18 3
Image Credit – Instagram

शुभमन गिल को साल 2018 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में उनका भारतीय टीम की ओर से बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा था जिसके बाद शुभमन गिल को आईपीएल सीजन 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदा गया था शुभमन गील ने आईपीएल 2019 में अच्छा खेले थे.

what a hottie 5 pictures of shubman gill will make you fall for him
Image Credit – Instagram

जिसके बाद दिसंबर 2019 में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम के लिए अपना पहला डेब्यू किया था उन्होंने उसी श्रृंखला के दूसरे वनडे मैच में ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था.

12 5 766x1024 1
Image Credit – Instagram

शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी 2020 को अपना पहला t20 मैच डेब्यू किया था एवं शुभमन गील ने टेस्ट मैच में अपना पहला डेब्यू नवंबर 2021 में किया था.

Cricketer Shubman Gill 1
Image Credit – Instagram

शुभमन गिल का जन्म पंजाब राज्य के फाजिल्का शहर में हुआ था इनके पिता का नाम लखविंदर सिंह हैं और इनकी माता का नाम कीरत गिल है इनकी एक बहन भी है जिसकी नाम शहनील गिल है.

Ff1hBK2akAE8wkO
Image Credit – Instagram

शुभमन गील ने अभी तक अपने करियर के 18 ODI अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक और पांच अर्धशतक एवं एक दोहरा शतक बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम हासिल कर चुका है शुभमन गिल ने t20 में एक शतक भी हासिल कर चुके हैं एवं शुभमन गील ने टेस्ट मैच में चार शतक भी लगा चुके हैं

77moro5g shubman gill
Image Credit – Instagram

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...