cc685cee c502 4585 a28c 15a03e62d658

SRH VS MI: दोस्तों IPL 2023 का 25 वा मुकाबला मंगलवार के दिन सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) बनाम मुंबई इंडियंस(MI) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था.

SRH VS MI: यह दोनों के बीच होने वाले मुकाबला में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की कप्तान एडन मार्क्रम(Aiden Markram) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला. और वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पूरे 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाया था.

image 90
Credit-Jio Cinema

SRH VS MI: इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में मात्र 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.और यह मैच मे मुंबई इंडियंस की टीम ने 14 रनों से जीत दर्ज कर लिया.

SRH VS MI: अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) ने मुंबई इंडियंस(MI) की तरफ से अपना 20 वां ओवर फेंकने के लिए आया था. यह ओवर मे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी लेकिन यह ओवर के पांचवें गेंद पर ही अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) को आउट करके मात्र 6 रन दिया और यह मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को 14 रनों से जीत दिला दीए.

image 91
Credit-Jio Cinema

SRH VS MI: अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) ने आईपीएल में अपना पहला विकेट भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) के रूप में विकेट लेकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.दरअसल सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट हासिल नहीं किए हैं इसका यह रिकॉर्ड उनके बेटे ने तोड़ा तो सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अब तुम क्रिकेटर के रूप में आज सफलता की एक और सीढी चढी है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...