दोस्तों आज कल तो लगभग 90 प्रतिशत लोग मोबाइल में ही व्यस्त रहते है. बहुत कम लोग ही अख़बार पढ़ते है. आज इस खबर में हम आपको एक सौखी लाल सिंह की सफलता के बारे में बता रहे है. जिन्होंने अख़बार से आईडिया लेकर फिर सरकार से लोन लेकर शुरू किये कारोबर और कर रहे है लाखों रूपए की कमाई आइये जनते है इनकी सफल कारोबार के बारे में …
जानकारी के अनुसार सौखी लाल सिंह मूल रूप से सारण जिले के मकेर प्रखंड के पश्चिम ठहरा गांव के रहने वाले है. बता दे कि सौखी लाल सिंह अख़बार से आईडिया लेकर सरकार की योजना के अन्तर्गत 26 लाख रुपये का लोन लिए. और कारोबार शुरू किये.
बता दे कि लोन लेने के बाद सबसे पहले सौखी लाल गाय पालने के लिए एक गौसाला बनवाए. जिसके बाद अधिकारियो के द्वारा जाच परताल के बाद उन्हें लोन मिलने की मंजूरी मिली. बता दे कि सौखी लाल के सेड में अभी साहिवाल और गिर गाय जैसे और भी 10 नस्लों की गायें और भैंस हैं.
वही आपको बता दे कि सौखी लाल सिंह गाय पालन से दूध बेचने के साथ-साथ गोबर से कंपोस्ट खाद भी बनाकर बेचने जैसे कई तरह के मुनाफा कमा रहे है. यही नही वह अपने गाय के गोबर से कंपोस्ट खाद बेचने के साथ साथ अपने खेतों में भी उसका उपयोग करते है जिससे उनकी फसल भी अच्छी होती है.