दोस्तों आज के समय में परंपरागत खेती धीरे-धीरे पिछड़े दौर की बात हो गई है. लेकिन आज भी बहुत ऐसे लोग है जो परंपरागत खेती कर लाखों रूपए की कमाई कर रहे है. यह कहानी है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के भुमका गांव के रहने वाले किसान पूरनलाल की. बता दे कि किसान पूरनलाल ने एक एकड़ खेत में केले की खेती कर के चार लाख रूपए की शानदार कमाई की है. आइये जानते है उनके बारे में…
मूल रूप से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के भुमका गाव ले रहने वाले पूरनलाल ने परंपरागत विधियों को छोड़कर अपने खेत में प्राकृतिक पद्धति से केले की खेती की शुरुआत की. उन्होंने टिश्यू कल्चर से तैयार जी-9 किस्म के केले का चयन किया जो उत्पादन में शानदार और फायदे के लिए जाना जाता है.
इस साल एक एकड़ में केले की प्राकृतिक खेती कर उन्होंने ₹4 लाख की शानदार कमाई की है. इसके बाद उन्होंने अपने सभी खेतों में प्राकृतिक खेती अपनाई है. वे केले के अलावा बैंगन, टमाटर, मक्का की फसलें उगा रहे हैं. और साथ ही आम, कटहल, आंवला, सेब, एप्पल बेर, ड्रेगन फ्रूट, नींबू, संतरा और काजू के पौधे भी लगाये है.