IAS Success Story: दोस्तों बहुत ऐसे इंसान होते है जिन्हें काफी कम उम्र में ही अनेकों बाधाओं का सामना करना पड़ता है. किन्तु वह इंसान हार मानने के बदले वो और मजबूत बनकर आता हैं और अपने जीवन में कुछ खास मुकाम प्राप्त करता है. ऐसी ही एक कहानी है आईएएस रितिका जिंदल की.
जानकारी के अनुसार आईएएस रितिका जिंदल मूल रूप से पंजाब के मोगा शहर की रहने वाली है. बता दे कि रितिका ने अपने मेहनत और लगन से सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में ही सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो रितिका बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज रही है.
वही इन्होने अपनी 12th क्लास की सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में पूरे उत्तरी भारत में टॉप किया. इसके बाद रितिका दिल्ली स्थित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी स्नातक की पढाई पूरी की. वही आपको बता दे कि रितिका ने अस्नातक की पढ़ाई के तीसरे वर्ष में ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी.
परंतु UPSC की तैयारी के दौरान ही रितिका के पिताजी का तबियत ख़राब हो गया. किन्तु रितिका हॉस्पिटल में रहते हुए भी अपनी तैयारी जारी रखी. साथ ही आपको बता दे कि रितिका अपनी पहली प्रयास में असफल हो गयी थी. किन्तु उन्होंने बिना हार माने अपनी दूसरी प्रयास में सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में पुरे देश में 88वीं रैंक प्राप्त की और आईएएस बन गई.