दोस्तों आज कल के लोग पढाई करके डिग्री हासिल हासिल कर नौकरी करने की सोचते रहते है. लेकिन अभी भी बहुत ऐसे लोग है जो बड़ी बड़ी डिग्री लेके बिज़नेस स्टार्ट कर करोड़ो रूपए कि कमाई कर रहे है. ऐसे ही बेहद प्रेरणादायक कहानी है. La Bake Amore की फाउंडर राशी की आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में…
जानकारी के अनुसार राशी मूल रूप से नैनीताल के शिव नगर की निवासी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई कि तो राशी ने अपनी बीटेक की पढ़ाई नोएडा से पूरा की है. वही उन्होंने नोएडा से ही m.tech की पढाई भी पूरा की है. बता दे की राशी को बचपन से ही खाना बनाना बहुत पसंद था.
इसीलिए राशी नोएडा में ही पढ़ाई के साथ साथ एक छोटे से कमरे में ही अपना बेकरी की छोटी-मोटी वर्कशॉप करनी शुरू कर की. पढाई पूरी होने के बाद उन्हें एक अच्छी कॉर्पोरेट में 50 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली वहा उन्होंने करीब करीब 2 वर्ष तक नौकरी की.
वही आपको बता दे कि राशी ने गूगल और बीजू जैसे बड़ी नौकरी छोड़ अपना खुद का बैकरी बिज़नेस शुरू की. लॉकडाउन के वजह से उन्हें थोडा समस्या भी हुआ. लेकिन उन्होंने अपने काम ऑनलाइन शुरू की. बता दे कि राशी आज सालाना करोड़ों रूपए का टर्नओवर करती हैं.