दोस्तों यह प्रेरणादायक कहानी है. बिहार के बांका जिले के पंजवारा की रहने वाली मानवी मधु कश्यप की. बता दे कि मानवी मधु कश्यप ने अपने पहले प्रयास में ही दरोगा की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रौशन की है. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में…
जानकारी के अनुसार मानवी मधु कश्यप मूल रूप से बिहार के बांका जिले के पंजवारा की निवासी है. इनके पिता का नाम स्वर्गीय नरेंद्र प्रसाद सिंह और इनकी माँ का नाम माला देवी हैं. पिता के मौत के बाद घर चलाने के लिए मधु आश्रय गृह में काम करने लगी.
बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो मधु बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज रही है. वही इन्होने अपनी शुरुआती पढाई एसएस संपोषित हाई स्कूल पंजवारा से पूरा की है. साथ ही अपनी 12 th तक की पढ़ाई सीएनडी कालेज से पूरा की है. इसके बाद तिलकामांझी यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में ग्रेजुएशन की.