दोस्तों यह कहानी है लखीसराय जिले के बड़हिया नगर अंतर्गत वार्ड संख्या 09 के निवासी अमन कुमार की. बता दे कि अमन अपने पिता के मृत्यु के बाबजूद भी बिना हार माने अपने लक्ष्य पर फोकस किया और देश का सबसे कठिन माने जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. आइये जानते है अमन कुमार सिंह की सफलता के बारे में….
जानकारी के अनुसार अमन मूल रूप से लखीसराय जिले के बड़हिया के रहने वाले है. इनके पिता का नाम स्व. उमाशंकर सिंह और इनका माँ का नाम सुनीता देवी है. बात करे हम अमन की पढाई लिखाई की तो अमन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एचएफसी बरौनी से पूरी किये है.
प्रारंभिक शिक्षा पूरा करने के बाद अमन वर्ष 2017 में 10th की परीक्षा में सफलता हासिल किये. फिर पटना कैरेस हाईस्कूल से अमन अपना इंटर की पढ़ाई पूरा किये. इंटर की पढाई पूरा करने के बाद अमन वर्ष 2022 में बीएचयू से अपना स्नातक की पढाई पूरा किये. और इसके बाद वर्ष 2024 में पीजी किये.
वही बात करे हम इनकी यूपीएससी के बारे में तो अमन ने यूपीएससी परीक्षा में अपने पहली कोशिश में सफल नहीं हुए थे. किन्तु उन्होंने बिना हार माने अपने दुसरे प्रयास में पुरे देश में 197वां रैंक हासिल किये और रैंक अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित हुए.