दोस्तों यह कहानी है अररिया के रानीगंज के मानुलहपट्टी के निवासी अमेय श्रेष्ठ की बता दे कि अमेय श्रेष्ठ ने अपने पिता के लिए अपना आईएएस बनने का सपना छोड़ किये चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा की तैयारी और सफलता हासिल कर बने (CA) आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में …
मिली जानकारी के मुताबिक अमेय श्रेष्ठ बिहार के अररिया के रानीगंज के मानुलहपट्टी के मूल निवासी है. इनके पिता का नाम अमर वर्मा है बता दे कि यह सपना अमर वर्मा खुद देखें थे. लेकिन आज करीब 23 वर्ष बाद इनके बेटे अमेय श्रेष्ठ ने पूरा किया है.
वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई कि तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज अमेय श्रेष्ठ अपनी सुरुआती पढाई सेंटिल पब्लिक स्कूल पूर्णिया से पूरा किये है. साथ ही 11th और 12th की पढ़ाई बिजेंद्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया से पूरा किये है.
वही आपको बता दे कि अमेय विज्ञान पृष्ठभूमि से होते हुए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ इंटरमीडिएट की पढाई पूरा करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स करने का ठाणे. और तैयारी आरम्भ कर CA परीक्षा में सामिल हुए. और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अमेय बने CA.