दोस्तों आज के समय में विदेश में अच्छी नौकरी पाने का सपना अधिकांश युवाओं का होता है. लेकिन मेरठ के हर्षित अरोड़ा ने इस सामान्य सोच को पीछे छोड़ दिया है. बता दे कि हर्षित ने इंग्लैंड की शीर्ष यूनिवर्सिटी से MSc Marketing & Strategy की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भारत लौटकर एक नया व्यवसाय शुरू किया.
हर्षित ने फिटेड बेडशीट्स के ई-बिजनेस के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म https://belihode.com की शुरुआत की है. और इस व्यवसाय में सफलता के नए आयाम छू रहे हैं. जानकारी के अनुसार हर्षित ने अपने बिजनेस की शुरुआत एक साल पहले की थी और इस दौरान उन्होंने 30 लोगों को रोजगार दिया.
बता दे कि उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने का प्रयास किया है. जो हस्तकला में निपुण हैं. इस साल हर्षित ने 20 लाख रुपये से अधिक का व्यापार किया है. और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में यह आंकड़ा और बढ़ेगा.
उनके अनुसार भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. और उनका व्यवसाय इसी टैलेंट को सही दिशा में उपयोग कर रहा है. हर्षित अरोड़ा बताते है कि मेरे लिए विदेश में नौकरी करना एक विकल्प था. लेकिन मेरा सपना था कि मैं अपने देश में रहकर व्यवसाय शुरू करूं और लोगों को रोजगार दू.
उन्होंने बताया कि विदेश में काम करने से हम उस देश की जीडीपी में योगदान देते हैं. लेकिन जब हम अपने देश में स्वरोजगार शुरू करते हैं. तो न केवल हम अपनी जीडीपी में योगदान करते हैं बल्कि देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.