दोस्तों यह कहानी है मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली फाल्गुनी पवार की बता दे की फाल्गुनी पवार ने 12th की बोर्ड एग्जाम में तीसरा स्थान हासिल कर अपने गाव और जिले का नाम रोशन की है. फाल्गुनी पवार के इस उपलब्धि से उनके घर पे बधाई देने वालो का तांगा लगा हुआ है. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में …

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ दिनों पहले ही 10th और 12th एग्जाम का परिणाम किया था. जिसमे की 12th की बोर्ड एग्जाम में फाल्गुनी पवार ने कॉमर्स विषय में तीसरा स्थान हासिल की है. बता दे कि फाल्गुनी की घर की स्थिति बेहतर न होने के कारण उनकी मां दूसरे के घरों में खाना बनाने का काम करती है.

वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो फाल्गुनी पवार बचपन से ही पढाई लिखाई में होशियार रही है. वही इन्होने अपनी शुरुआती पढाई पूरी करने के बाद पिंक फ्लावर स्कूल से 12th की पढ़ाई की और 96 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक हासिल की. बता दे की 12th का रिजल्ट आने के बाद फाल्गुनी बहुत ही खुश हुई.

वही अपने इस मुकाम पर फाल्गुनी कहती है की कठिन परिश्रम और लगन के साथ पढ़ाई करने पर सफलता जरूर मिलती है. वह कहती है की तैयारी के लिए ज्यादा देर तक पढाई करने की जरुरत नही है. जरुरी यह की आप जो पढाई करते है उसे कितना याद रख पाते है. वही आपको बता दे कि फाल्गुनी पवार ने बिना कोई कोचिंग ट्यूशन लिये ही यह मुकाम हासिल की है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...