दोस्तों सफलता के राहों में बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. किन्तु लक्ष्य पर फोकस करने वाले एक दिन सफलता जरुर हासिल कर लेते है. इस बात को सच कर के दिखाए है. प्रवीण शर्मा जो की स्नहोला के निवासी है. बता दे कि प्रवीण सिर्फ 10 चप्पल से अपनी बिजनेस शुरू किये और आज लाखों रूपए महीने कमा रहे है. आइये जानते है प्रवीण शर्मा की बिजनेस के बारे में….
जानकारी के मुताबिक प्रवीण शर्मा मूल रूप से बिहार के स्नहोला के निवासी है. प्रवीण की परिवार की स्थिति ज्यादा बेहतर नही थी. स्थिति सही नही होने के कारण प्रवीण अपनी पढाई 12वीं तक ही किये. पढाई छोड़ने के बाद प्रवीण कुछ दिनों तक मजदूरी किये. और मजदूरी के पैसे से उन्होंने सिर्फ 10 चप्पल से अपना बिजनेस शुरू किये.
वही आपको बता दे कि प्रवीण का जब 10 चप्पल की बिक्री पूरी हुई तो वह बहुत ही ज्यादा खुस हुए. और फिर से चप्पल खरीद कर अपना बिजनेस बढ़ाते चले गये. साथ ही कुछ दिनों के उपरांत सरकार के द्वारा लोन का स्कीम आया तब प्रवीण लोन लेकर अपने बिजनेस को और भी बढ़ाये और वर्ष 2021 में एक स्टार्टअप लगाया.
प्रवीण शर्मा बताते है कि एक सवाल हमेशा उनके मन में चला करता था. इसको मैं सेल कैसे करूंगा. उन्हें बाजार में कमी और पहले से मौजूद अन्य प्रोडक्ट्स की चिंता भी थी. लेकिन प्रोडक्शन शुरू करने के बाद उन्होंने बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए कठोर प्रयास किए. उन्होंने उत्पाद लाकर काम शुरू किया और जल्द ही लोगों ने उनकी इस पहल को सराहा.
प्रवीण शर्मा ने बताया कि अब वे बिहार के साथ झारखंड से भी बड़े पैमाने पर आर्डर प्राप्त कर रहे हैं. इस साल में उनका व्यापार लगभग 50 से 60 लाख रुपए का हो रहा है. वर्तमान में बरारी स्थित बियाड़ा में इसका उत्पादन हो रहा है. जहां से लोगों को ऑर्डर पर माल भेजा जाता है. उन्होंने इसे स्मार्ट फुटवेयर के नाम से शुरू किया है. यहां पर लगभग 60 से अधिक प्रकार के आइटम तैयार किए जाते हैं. अब वे इसे साउथ इंडिया में भी भेजने की योजना बना रहे हैं.