दोस्तों यह कहानी है केरल के कोझिकोड की रहनेवाली नौजिशा की. बता दे कि नौजिशा ने अपने जीवन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी मेहनत और लगन के साथ तैयारी के साथ सफलता हासिल कर पुलिस बनी है. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में…
जानकारी के मुताबिक केरल के कोझिकोड की रहनेवाली नौजिशा ने अपने करियर की शुरुआत कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) में मास्टर्स करने के बाद एक गेस्ट लेक्चरर के रूप में की थी. 2013 में उनकी शादी हुई. लेकिन शादी के बाद उनके जीवन में मुश्किलें शुरू हो गईं.
बता दे कि उनका पति उनकी नौकरी के खिलाफ था. और उन्हें घर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया. नौजिशा ने पति की बात मान ली लेकिन समय के साथ उन्होंने महसूस किया कि यह शादी उनके लिए सही नही है. पति की मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के बाद उन्होंने साल 2016 में अपने 1 साल के बेटे के साथ उन्होंने पति का घर छोड़ दिया.
इसके बाद नौजिशा ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला की. और दोबारा लेक्चरर की नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की. और तैयारी कर केरल पुलिस स्पेशल रिक्रूटमेंट की परीक्षा दी और सफलता हासिल कर सिविल पुलिस बन गईं.