दोस्तों यह कहानी है. दहाणु महाराष्ट्र की रहने वाली लतिका पाटिल की. बता दे कि लतिका पाटिल ने 67 साल की उम्र में सोलर ड्रायर से फलों को सुखाकरअनेकों तरह के प्रोडक्ट तैयार कर करोड़ रूपए की कमाई कर रही है. आइये जानते है इनके इस बिज़नेस के बारे में…
जानकारी के अनुसार उनका परिवार लंबे समय से चीकू की खेती कर रहा था. लेकिन फलों के जल्दी खराब होने की समस्या हमेशा बनी रहती थी. और इसकी वजह से उन्हें काफी नुकशान का सामना करना पड़ता था. इसके बाद लतिका पाटिल के बेटे निनाद ने उन्हें सोलर ड्रायर मशीन के बारे जानकारी दिया.
बेटे के कहने पर लालिका पाटिल ने सोलर ड्रायर मशीन खरीद उससे प्रोडक्ट बनाना शुरू की. और उस सोलर ड्रायर मशीन से उन्हें काफी फायदा हुआ. इसके बाद उन्होंने करीब करीब 20 और सोलर ड्रायर मशीन खरीद उससे उत्पाद तैयार कर सलाना करोड़ रूपए की कमाई कर रही है.