Success story hindi: दोस्तों उत्तर प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट घोषित होते हुए. बहुत विद्यार्थियों के मुंह पर हंसी आ गई. आगरा के नितिन शर्मा ने 96.7% नंबर लाकर टॉप किया. बताया जाता है. कि नितिन का विद्यालय नितिन के घर से काफी दूर था. लगभग 10 किलोमीटर आने जाने में लगता था. इतनी दूर साइकिल चलाकर जाने में उन्हें थोड़ा कष्ट होता था.
Success story hindi:लेकिन वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता था और अपनी मेहनत करता था .बताया जाता है कि 10 किलोमीटर साइकिल चलाने के बावजूद भी. नितिन रोज 7 से 8 घंटे तक की पढ़ाई करता था. और उनका सपना है. कि वह मेहनत कर आईपीएस अफसर बने नितिन को पढ़ाई करने में बहुत मन लगता है.
Success story hindi:नितिन अगर लगातार कड़ी मेहनत करेंगे तो वह 1 दिन आईपीएस अफसर जरूर बनेंगे. दोस्तों हमें पढ़ाई लिखाई के प्रति कड़ी मेहनत करनी चाहिए. मेहनत जितना कीजिएगा सफलता उतनी ही अच्छी मिलेगी. नितिन का यह रिजल्ट देख कर उसे और आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता हूं..